hi_tn/gen/41/42.md

1.9 KiB

तब फ़िरौन ने अपने हाथ से मुहर वाली अंगूठी.......गले में सोने की माला।

इन सभी कार्यों का प्रतीक है कि फिरौन यूसुफ को वह सब कुछ करने का अधिकार दे रहा है जो कि यूसुफ ने योजना बनाई थी।

मुहर वाली अंगूठी।

इस अंगूठी में फिरौन की मुहर लगी हुई थी। इससे यूसुफ को अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक अधिकार और धन मिल गया

बढ़िया मलमल के वस्त्र पहनवा दिए।

"लिनन" नीले-फूल वाले सन प्लांट से बना एक चिकना, मजबूत कपड़ा है।

उसको अपने दूसरे रथ पर चढ़वाया; और लोग उसके आगे-आगे यह प्रचार करते चले,

यह वाक्‍य लोगों को स्पष्ट करता है कि यूसुफ फिरौन के बाद दूसरे स्थान पर है।

घुटने टेककर दण्डवत् करो

"झुक कर यूसुफ का सम्मान करो।" घुटने मोड़ना और झुकना सम्मान का संकेत था।

उसने उसको मिस्र के सारे देश के ऊपर प्रधानमंत्री ठहराया।

मैंने आपको मिस्र में सभी पर प्रधानमंत्री ठहराया है।