hi_tn/gen/39/07.md

2.1 KiB

इन बातों के पश्चात् ऐसा हुआ, कि

यह वाक्‍य का प्रयोग यहाँ कहानी में नई घटना बताने के लिये किया गया है ।

सुन,

यूसुफ ने इन शब्‍दो का प्रयोग पोतीफर की पत्‍नी को स्‍तरक करने के लिऐ किया।

जो कुछ इस घर में है मेरे हाथ में है; उसे मेरा स्वामी कुछ नहीं जानता,

इसका अर्थ है कि व्यक्ति इसकी देखभाल और सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार है।“मेरा स्‍वामी मुझपर भरोसा रखता है अपने घर की देखभाल के लिऐ”

उसने अपना सब कुछ मेरे हाथ में सौंप दिया है।

“जो कुछ उसका है बह कुछ उसने मेरे हाथो में सोंप दिया है“

इस घर में मुझसे बड़ा कोई नहीं

“मुझे इस घर में किसी और की तुलना में अधिक अधिकार है।“

उसने तुझे छोड़, जो उसकी पत्‍नी है; मुझसे कुछ नहीं रख छोड़ा

उसने मुझे तुम्हारे सिवाय सब कुछ दिया है।

इसलिए भला, मैं ऐसी बड़ी दुष्टता करके परमेश्‍वर का अपराधी क्यों बनूँ?”

यहा यूसुफ एक प्रश्‍न का उपयोग करता मैं निश्चित रूप से परमेश्‍वर के खिलाफ ऐसी दुष्ट और पाप नहीं कर सकता।