hi_tn/gen/39/03.md

1.6 KiB

और यूसुफ के स्वामी ने देखा, कि यहोवा उसके संग रहता है,

इसका अर्थ यह है कि स्वामी ने देखा कि कैसे यहोवा यूसुफ की मदद कर रहा था।

जो काम वह करता है उसको यहोवा उसके हाथ से सफल कर देता है।

“यूसुफ जो करता यहोवा उसे सफल कर देता”

तब उसकी अनुग्रह की दृष्टि उस पर हुई,

१).यहोवा यूसुफ से खुश था“ या “पोतीपर यूसुफ से प्रसन्न था”

वह उसकी सेवा टहल करने के लिये नियुक्त किया गया

इसका अर्थ है कि वह पोतीपर का निजी सेवक था।

फिर उसने उसको अपने घर का अधिकारी बनाकर अपना सब कुछ

पोतीपर ने अपने घर और सब कुछ जो पोतीपर का था यूसुफ के हाथो में दे दिया।

उसके हाथ में सौंप दिया।

इसका अर्थ है कि व्यक्ति इसकी देखभाल और सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार है।