hi_tn/gen/33/12.md

1.4 KiB

हे मेरे प्रभु, तू जानता ही है

यह एसाव का जिक्र करने का एक विनम्र तरीका है। कि “मेरे स्वामी ,तुम जानते हो”।

मेरे साथ सुकुमार लड़के,

बच्चे बहुत छोटे हैं वो तेजी से यात्रा नहीं कर सकते।

यदि ऐसे पशु एक दिन भी अधिक हाँके जाएँ,

"यदि हम उन्हें एक दिन के लिए भी तेजी से जाने के लिए मजबूर करते हैं"

इसलिए मेरा प्रभु अपने दास के आगे बढ़ जाए,

यह याकूब का विनम्र और तरीका है। कि"हे प्रभु, मैं तुम्हारा नौकर हूँ कृपया मुझे आगे बढ़ाओ"

इन पशुओं की गति के अनुसार, जो मेरे आगे है,

मैं जानवरो को देख रहा हूँ कि बाद मे वह तेजी से जा सकते है।

सेईर

यह एदोम के क्षेत्र में एक पहाड़ी क्षेत्र है।