hi_tn/gen/32/03.md

1.2 KiB

सेईर

यह एदोम के क्षेत्र में एक पहाड़ी क्षेत्र है।

मेरे प्रभु एसाव से यह कहना; कि तेरा दास* याकूब तुझ से यह कहता है,....... यहाँ अब तक रहा

मैं अपने स्वामी एसाव से ये कहना चाहता हूँ, उसे कहना कि मैं उसकी नजर में हूँ।

मेरे प्रभु एसाव

यहा याकूब विनम्र भाषा का प्रयोग करके अपने भाई को “मेरा स्वामी” कहकर दर्शाता है।

तुम्हारा दास याकुब

यहा याकूब विनम्र भाषा का प्रयोग करता है और खुद को “तेरा दास” दर्शाता है।

कि तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर हो।

कि तुम मुझे स्वीकार कर सकते हो।