hi_tn/gen/31/14.md

2.3 KiB

तब राहेल और लिआ ने उससे कहा

इसका अर्थ यह नही है वे एक ही समय पर बात करते थे।वह एक दूसरे से सहमत थे।

क्या हमारे पिता के घर में अब भी हमारा कुछ भाग या अंश बचा है?

राहेल और लिआ अपने पिता से कहती है कि “हमे अपनी पिता की विरासत मे पाने के लिए कुछ भी नहीं मिला!“।

क्या हम उसकी दृष्टि में पराये न ठहरीं?

वे अपने गुस्से को दिखाने के लिए एक स्वाल का इस्तेमाल करते है कि उनके पिता उनके साथ कैसा व्वहार करते है।

देख, उसने हमको तो बेच डाला,

यहाँ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “वो अपने लाभ के लिय हमे बेच सकता है“।

और हमारे रूपे को खा बैठा है

लाबान पूरी तरह से हमारे पैसे खा गया जो लाबान ने अपनी बेटियो को पैसा देना चाहिए था उसका पूरी तरह से प्रयोग कर लिया,वो पैसे ऐसे खा गया जैसे वो जंगली जानवर हो।

और अब हमारे बच्चों का है

“यह सब कूछ हमारा और हमारे बच्चे का है“।

अब जो कुछ

यहा ‘जानते’ का मतलब ‘इस समय’ नही है। पर यह कहानी के महत्तवपुर्ण भाग है।

परमेश्‍वर ने तुझ से कहा है, वही कर

“वह सब कुछ करो जो परमेश्‍वर ने तुम्हे बताया है“।