hi_tn/gen/31/12.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

परमेश्‍वर का दूत याकूब से बात करना जारी रखता है।

अपनी आँखें उठाकर

यह कहा कि “ऊपर देख”।

सब बकरों को जो बकरियों पर चढ़ रहे हैं,

यहा झुंड मादा बकरियों के लिय खडे होते हैं।

वे धारीवाले, चित्तीवाले, और धब्बेवाले हैं;

धारीयाँ और धब्बे होते हैं।

जहाँ तूने एक खम्भे पर तेल डाल दिया था

याकुब ने खंभे पर तेल डालकर उसे परमेश्‍वर को संमर्पित किया।

अपनी जन्म-भूमि को लौट जा’।

“वो देश जहां पर तुम पैदा हुए थे”।