hi_tn/gen/30/01.md

1.3 KiB

जब राहेल ने देखा कि याकूब के लिये मुझसे कोई सन्तान नहीं होती

“जब राहेल को एहसास हुआ कि वह गर्भवती बनने में असमर्थ थी“।

नहीं तो मर जाऊँगी

मैं पूरी तरह से बेकार महसूस करती हुँ।

“मुझे भी सन्तान दे

"मुझे गर्भवती कर“।

तब याकूब ने राहेल से क्रोधित होकर

“याकूब राहेल के साथ बहुत गुस्सा हुआ” वह इतना क्रोधित हुआ जैसे आग हो।

क्या मैं परमेश्‍वर हूँ? तेरी कोख तो उसी ने बन्द कर रखी है”

याकूब राहेल को डाँटने के लिए कहता है कि “मैं परमेश्‍वर नहीं हूँ! ये मैं नहीं हुँ जिसने तुझे बच्चे पैदा करने से रोक रखा है”