hi_tn/gen/28/20.md

1.7 KiB

मन्नत मानी,

“गंभीर रुप मे भगवान से वादा किया”।

यदि परमेश्‍वर….तो यहोवा मेरा परमेश्‍वर ठहरेगा

याकूब ने परमेश्‍वर को कहा कि यहोवा मैं तेरी ही उपासना करूँगा।

मेरे संग रहकर इस यात्रा में मेरी

यह याकूब की पत्‍नी को खोजने के लिए और घर लौटने के लिए याकूब की यात्रा को दर्शाता है कि “इस यात्रा पर“।

मुझे खाने के लिये रोटी

यहाँ “रोटी“ सामान्य रुप मे भोजन के लिये है।

मैं अपने पिता के घर

यह “घर” याकूब के परिवार के लिऐ खड़ा है कि “मेरे पिता और मेरे परिवार के लिये आराम वाला है”।

यह पत्थर

इसका अर्थ यह है कि पत्थर उस जगह को चिन्ह करेगा जहां परमेश्‍वर ने उसे प्रकट किया था और यह एक ऐसा स्थान होगा जहां लोग परमेश्‍वर की उपासना कर सकते हैं। जैसे कि "परमेश्‍वर का घर"।