hi_tn/gen/28/14.md

2.7 KiB

सामान्य जानकारी

परमेश्‍वर एक स्वप्न याकूब से बात करते है।

तेरा वंश भूमि की धूल के किनकों के समान बहुत होगा

परमेश्‍वर याकूब के वंशजों की तुलना धरती की धूल से करता है ताकि उनकी बड़ी संख्या पर ज़ोर दिया जा सके। कि "तुम जितना गिन सकते हो उससे अधिक तुम्हारा वंश होगा“।

और पश्चिम फैलता जाएगा

यह याकूब को कहा गया है कि तेरा वंश पश्चिम में फैलता जाएगा।

फैलता जाएगा:

इसका मतलब यह है कि लोग अपनी जमीन की सीमाओं का विस्तार करेंगे और अधिक क्षेत्र पर कब्जा करेंगे।

पश्चिम, पूरब, उत्तर, दक्षिण, चारों ओर फैलता जाएगा:

इस वाक्‍यांश का उपयोग एक साथ अर्थ निकलने के लिऐ किया जाता है जैसे कि ”सभी दिशाओं मे”।

तेरे और तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे कुल आशीष पाएँगे।

यहाँ स्‍पष्‍ट रूप मे कहा जा सकता है, कि ”मै तुझे और तेरे वंशजों के माध्यम से पृथ्वी पर सभी परिवारों को आशीष दूँगा”।

देखना

मैं तुम्‍हे बताने जा रहा हूँ कि मैं आगे कया कर रहा हूं “ध्‍यान देना“।

मैं अपने कहे हुए को जब तक पूरा न कर लूँ तब तक तुझको न छोड़ूँगा।”

“मै तब तक तुझे‌ छोड़कर नही जाओगा जब तक मेरा कहा पूरा नही होता“।

मैं तेरे संग रहूँगा

"मैं तेरी रक्षा करूँगा“।

तुझे इस देश में लौटा ले आऊँगा

“मै तुमे इस देश मे वापस लाओगा“।