hi_tn/gen/27/46.md

1.4 KiB

मैं अपने प्राण से घिन करती हूँ

रिबका इस बात को दर्शाती है कि एसाव हित्ती औरतों से कितनी परेशान है जिनसे एसाव ने शादी की है ”मैं बहुत परेशान हूँ"।

हित्ती लड़कियों

“हित्ती का वंशज” “इन हित्ती औरतों के कारण।

जैसी इस देश की लड़कियाँ हैं, याकूब भी एक को कहीं ब्याह ले,

इस वाक्यांश मे "भूमि की बेटियों" को स्थानीय लड़कीयाँ होने का अर्थ बताया है, कि "इन महिलाओं की तरह जो इस देश में रहती थी”।

तो मेरे जीवन में क्या लाभ होगा“

रिबका एक सवाल करती है कि यदि याकूब एक हित्ती महिला से शादी करता है तो वह कितनी परेशान होगी। कि “मेरा जीवन भयानक हो जाएगा”।