hi_tn/gen/27/41.md

1.2 KiB

एसाव ने अपने दिल में कहा

यहाँ “दिल” खुद एसाव को दर्शाता है, जैसे कि“एसाव ने खुद से कहा“।

“मेरे पिता के अन्तकाल का दिन निकट है,

यह एक व्‍यक्‍ति के शोक में कई दिनों को दर्शाता है जब एक परिवार के किसी सदस्‍य की मृत्‍यृ हो जाती है।

जब रिबका को अपने पहलौठे पुत्र एसाव की ये बातें बताई गईं,

यहाँ “शब्‍द“ वो दर्शाते हैं जो एसाव ने कहा। जैसे कि “एसाव की योजना के बारे मे किसी ने रिबिका को बता दिया था”।

देखना

“ध्‍यान देना”।

अपने मन में धीरज रखे हुए है।

"खुद को बेहतर महसूस करा रहा है"