hi_tn/gen/26/15.md

1.3 KiB

अब

इस शब्य‍द का अर्थ यह नहीं कि उस समय क्या हुआ। यह कहानी की नई शुरूआत को दर्शाता है (26:12)

अब्राहम के पिता दिनों में

वाक्‍यांष मे जब अब्राहम का पिता था वह हर व्‍यक्‍ति कि जीवनकाल मे खड़ा रहता था।

अबीमेलेक ने कहा

अबीमेलेक ने यह इस लिऐ कहा कयोंकि उसने देखा कि उसके लोग इसहाक के प्रति शत्रूतापुर्ण और ईष्‍या पुर्ण तरिके से कार्य कर रहे थे।

बहुत सामर्थी हो गया है

हम ज्यादा मजबूत हैं।

इसहाक वहाँ से चला गया

इस मे केवल इसहाक के बारे मे बात की गई है कयोंकि वह उसका परिवार और उसके नौकर वह देश छोड़ कर चले जाते है।