hi_tn/gen/26/09.md

2.0 KiB

अबीमेलेक ने इसहाक को बुलवाकर कहा

अबीमेलेक ने इसहाक को आपने पास बुलाया।किसी को इसहाक को यह बताने को कहा कि वह उसे देखना चाहता है अबीमेलेक ने किसी को उस कै पास भेजने को कहा।

तूने क्यों उसको अपनी बहन कहा

तुमने ऐसा क्यों कहा कि वो तुम्हारी बहन है।

उसके कारण

वो उसे ले सकता है।

अबीमेलेक ने कहा, “तूने हम से यह क्या किया?

अबीमेलेक ने इस सवाल का जवाब इसहाक को डाटने के लिऐ कियआ कि तुमहे हमारे साथ ऐस नही करना चाहिऐ था।

तू हमको पाप में फँसाता

यह बात किसी का दोषी होना बताती है जैसे पाप कोई वस्‍तु हौ जिसे किसी पर रखा गया हौआपने हमे एक आदमी की पत्‍नी लेने का दोषी माना हो।

हम पर

यहाँ अबीमेलेक “हमे“ और उन लोगो को संर्दभित करत है।

जो कोई उस पुरुष को

यहाँ छुने का मतलब हानिकारक है यहाँ कोई आदमि को नुकसान पहुँचा सकता है।

वह निश्चय मार डाला जाएगा

मै अपने लोगो को उसे मारने का आदेश दूंगा।