hi_tn/gen/20/15.md

1.2 KiB

अबीमेलेक ने कहा

अबीमेलेक ने अब्राहम से कहा

देख

यहाँ “देख“ शब्द के बाद बात शुरू होती है

मेरा देश तेरे सामने है

मैं अपना सारा देश तुझे उपलब्ध करवा दिया है।

जहाँ तुझे भाए वहाँ रह

यहाँ तुझे सही लगे वहीं रह

एक हजार

1000

तेरे सारे संगियों के सामने वही तेरी आँखों का परदा बनेगा

मैं उसे दे रहा हूँ ताकि जो लोग तेरे साथ हैं जान लें कि तूने कुछ ग़लत नहीं किया

आँखों का

यहाँ आँखों का मतलब किसी व्यक्ति के विचारों से है

सभी के सामने तू ठीक होगी

सब जान लेंगे कि तू निर्दोष है