hi_tn/gen/19/18.md

2.2 KiB

तेरे दास पर तेरी अनुग्रह की दृष्टि हुई है

तुम मेरे साथ प्रसन्न हुए हो

तेरे दास पर

मैंने, आपके दास ने

तूने इसमें बड़ी कृपा दिखाई, कि मेरे प्राण को बचाया है

आप ने मेरी जान बचा कर बहुत दयालता दिखाई है।

पर मैं पहाड़ पर भाग नहीं सकता, कहीं ऐसा न हो, कि कोई विपत्ति मुझ पर आ पड़े, और मैं मर जाऊँ

जब परमेश्वर सदोम का नाश करेगा तो मैं और मेरा परिवार भी मर जाएँगे, क्योंकि पहाड़ हम से बहुत दूर हैं कि हम वहाँ तक सुरक्षित पहुँच सकें।

मेरे प्राण...पर मैं पहाड़ पर भाग नहीं सकता...कोई विपत्ति मुझ पर आ पड़े, और मैं मर जाऊँ

हमारे प्राण…पर हम पहाड़ पर भाग नहीं सकते…कोई विपत्ति हम पर आ पड़े, और हम मर जाएँ

मुझे वहीं भाग जाने दे, क्या वह नगर छोटा नहीं है? और मेरा प्राण बच जाएगा।

मुझे वहीं भाग जाने दे, आप देख सकते हैं कि वो छोटा नगर है, तो यदि आप मुझे वहाँ जाने दें तो मेरी जान बच सकती है।

मुझे वहीं भाग जाने दे

उस नगर का नाश करने के बजाय, मुझे वहाँ भाग जाने दो।

मेरा प्राण बच जाएगा

ताकि हम जीवित रह सकें