hi_tn/gen/19/16.md

1.8 KiB

पर वह विलम्ब करता रहा,

“लेकिन लूत हिचकिचा रहा था” या वह अभी तक नहीं निकला था।

इस पर उन पुरुषों ने...हाथ पकड़े

इसलिए स्वर्गदूतों ने उनके हाथ पकड़े

यहोवा की दया उस पर थी

यहोवा को दयालू बताया गया है क्योंकि उसने लूत और उसके परिवार को नाश होने से बचा लिया था।

उसको निकालकर नगर के बाहर कर दिया

जब उन दो पुरूषों ने लूत के परिवार को बाहर कर दिया

अपना प्राण लेकर भाग जा

भाग कर अपने जीवन बचा लो

पीछे की ओर न ताकना

“पीछे शहर की तरफ मत देखना” या “पीछे सदोम की तरफ मत देखना“

तराई भर में

यह यरदन नदी के आम इलाके की बात है अर्थात यरदन नदी की तराई

नहीं तो तू भी भस्म हो जाएगा

नहीं तो परमेश्वर तुझे भी शहर के लोगों के साथ नाश कर देगा

भस्म हो जाएगा

परमेश्वर का वहाँ के लोगों को सजा देना ऐसे बताया गया है जैसे कोई झाड़ू से सफाई करता है।