hi_tn/gen/19/14.md

1.2 KiB

लूत ने निकलकर

लूत घर से बाहर आया

अपने दामादों को, जिनके साथ उसकी बेटियों की सगाई हो गई थी

वो पुरूष जो उसकी बेटीयों से शादी करने वाले थे, या “उसकी बेटीयों के मंगेतर”

जब पौ फटने लगी

सूर्य उदय होने से कुछ समय पहले

उठ

अब जाओ

नहीं तो तू भी इस नगर के अधर्म में भस्म हो जाएगा

ताकि यहोवा इन लोगों के साथ तुमे भी नष्ट न कर दे।

नहीं तो तू भी इस नगर के अधर्म में भस्म हो जाएगा

परमेश्वर का वहाँ के लोगों को सजा देना ऐसे बताया गया है जैसे कोई झाड़ू से सफाई करता है।

इस नगर के

यहाँ नगर का अर्थ लोग हैं।