hi_tn/gen/19/12.md

971 B

फिर उन अतिथियों ने लूत से पूछा

फिर उन दो स्वर्गदूतों ने कहा

यहाँ तेरा और कौन-कौन हैं?

क्या शहर में तेरे परिवार के कोई और लोग हैं

नगर में तेरा जो कोई हो

क्या शहर में तेरे परिवार के कोई और लोग हैं

हम यह स्थान नाश करने पर हैं

यहाँ हम शब्द का अर्थ दोनों स्वर्गदूतों से है

इसकी चिल्लाहट यहोवा के सम्मुख बढ़ गई है

बहुत से लोग यहोवा से इन लोगों के पापों के बारे में पुकार रहे हैं।