hi_tn/gen/19/06.md

1.2 KiB

अपने पीछे

बाहर निकलने के बाद

हे मेरे भाइयों,

हे मेरे भाइयों मैं तुम से विनती करता हूँ

मेरे भाइयों

लूत ने शहर के लोगों से मित्रतापूर्ण बात की ताकि वो उसकी विनती को समझ सकें। “मेरे दोसतो”

ऐसी बुराई न करो

ऐसी दुष्टता का काम मत करो

सुनो

“ध्यान दो“ या “इधर देखो“

अब तक पुरुष का मुँह नहीं देखा

अब तक किसी से संभोग नहीं किया

तुम को जैसा अच्छा लगे

“जो तुम्हारी इच्छा हो“ या जो कुछ तुम लोगों को सही लगे

मेरी छत के तले

वो मेरे घर आए हैं और परमेश्वर चाहता है कि मैं उनकी रक्षा करूँ