hi_tn/gen/18/20.md

1.1 KiB

सदोम और गमोरा के विरुद्ध चिल्लाहट* बढ़ गई है

बहुत सारे लोग सदोम और गमोरा के लोगों को उनकी दुष्टता के कारण कोस रहे हैं

उनका पाप बहुत भारी हो गया है

उन्होंने बहुत सा पाप किया है

इसलिए मैं उतरकर

मैं सदोम और गमोरा में उतरूँगा

इसलिए मैं उतरकर देखूँगा

मैं वहाँ जाकर देखूँगा और फैसला लूँगा

उसकी जैसी चिल्लाहट मेरे कान तक पहुँची है

मैं देखूँगा कि क्या वो उतने दुष्ट हैं जितना उन पर दोष है

और न किया हो तो

यदि वो उतने दुष्ट नहीं हैं जितना कहा जा रहा है