hi_tn/gen/18/16.md

2.4 KiB

उन्हें विदा करने के लिये

उन्हे अलविदा कहने के लिए। उस समय महिमानों के जाते समय कुछ दूर उनके साथ जाना आदर का चिन्ह था।

यह जो मैं करता हूँ उसे क्या अब्राहम से छिपा रखूँ?

जो मैं करने जा रहा हूँ मैं उसे अब्राहम से नहीं छिपाऊँगा, मैं उसे बता दूँगा

यह जो मैं करता हूँ...अब्राहम से

यह जो मैं करता हूँ...उस से

पृथ्वी की सारी जातियाँ उसके द्वारा आशीष पाएँगी

मैं अब्राहम के द्वारा पृथ्वी की सारी जातियों को आशीष दूँगा

उसके द्वारा आशीष पाएँगी

“वो अब्राहम के कारण आशीष पाएँगे“। या “वो इस लिए आशीष पाएँगे क्योंकि मैंने अब्राहम को आशीष दी है।”

आज्ञा देगा

वो उनकी अगुवाई करेगा

कि वे यहोवा के मार्ग में अटल बने रहें...यहोवा ने...कहा

कि वो यहोवा की आज्ञाओं का पालण करें

यहोवा के मार्ग में अटल बने रहें.

यहोवा की आज्ञाओं का पालण करें

धार्मिकता और न्याय करते रहें,

धार्मिकता और न्याय के काम करने से। इस से पता चलता है यहोवा के मार्ग में अटल कैसे बना जाता है

ताकि जो कुछ यहोवा ने अब्राहम के विषय में कहा है उसे पूरा करे।

ताकि यहोवा अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार अब्राहम को आशीष दे।