hi_tn/gen/18/13.md

1.3 KiB

सारा यह कहकर क्यों हँसी, कि क्या मेरे, जो ऐसी बुढ़िया हो गई हूँ, सचमुच एक पुत्र उत्‍पन्‍न होगा?

सारा हसने में और यह कहने में ग़लत थी कि मैं तो बहुत बूढ़ी हूँ मैं कैसे बच्चा पैदा कर सकती हूँ

क्या यहोवा के लिये कोई काम कठिन है?

ऐसा कोई काम नहीं है जिसे यहोवा नहीं कर सकता

नियत समय में, अर्थात् वसन्त ऋतु में

जिस समय को मैंने नियुक्त किया है, जो वसन्त ऋतु में होगा

तब सारा डर के मारे यह कहकर मुकर गई

सारा कहकर इस बात से मुकर गई

उसने कहा,

यहोवा ने जवाब दिया

नहीं; तू हँसी तो थी

नहीं ये सत्य नहीं है, तूम जरूर हँसी हो