hi_tn/gen/18/03.md

1.5 KiB

हे प्रभु

संभव अर्थ 1) अब्राहम को पता था कि इन पुरूषों में से एक परमेश्वर है या 2) अब्राहम जानता था कि ये पुरूष परमेश्वर की ओर से आए हैं

तेरी अनुग्रह की दृष्टि

अब्राहम उन में से एक के साथ बात कर रहा था

चले न जाना

कृप्या आगे मत जाना

अपने दास

अब्राहम अतिथि को सम्मान देने के लिए ऐसा कहता है

मैं थोड़ा सा जल लाता हूँ

मैं थोड़ा पानी लाता हूँ या “मेरा दास कुछ पानी लाता है”

थोड़ा सा जल...एक टुकड़ा रोटी

कुछ पानी...कुछ रोटी

अपने पाँव धोकर

इस रीति से थके हुए महिमान अपनी लम्बी यात्रा की थकान के राहत महसूस करते थे।

आप... अपने

अब्राहम तीनों से बात कर रहा था इस लिए वो यहाँ बहुवचन का उपयोग करता है।