hi_tn/gen/17/19.md

1.6 KiB

निश्चय तेरी पत्‍नी सारा के तुझ से एक पुत्र उत्‍पन्‍न होगा

परमेश्वर अब्राहम के विश्वास का सुधार करना चाहता था

तू उसका नाम

यहाँ तू शब्द अब्राहम के लिए है

इश्माएल के विषय

परमेश्वर अब पैदा होने बच्चे से हटकर इश्माएल के बारे में बात करनी शुरू करता है।

उसे फलवन्त करूँगा

मैं उसे बहुत सी संतान दूँगा

अत्यन्त ही बढ़ा दूँगा

मैं उसे बहुत से वंशज दूँगा

प्रधान उत्‍पन्‍न होंगे

“प्रधान“ या “हाकिम”। यह प्रधान याकूब के बारह पुत्रों या नाती पोतों के बारे में नहीं हैं जिन्होने इस्राएल के बारह गोत्रों को अगुवाई करना था।

परन्तु मैं अपनी वाचा इसहाक ही के साथ बाँधूँगा

परमेश्वर कहता है कि वो अपनी वाचा इश्माएल के साथ नहीं बलकि इसहाक के साथ बाँधूगा।