hi_tn/gen/17/17.md

1.2 KiB

मन ही मन कहने लगा

“खामोशी से स्वयं को कहा” या “अपने मन में विचार किया“

क्या सौ वर्ष के पुरुष के भी सन्तान होगा

अब्राहम ने यह सवाल इस लिए किया क्योंकि वह परमेश्वर की बात पर विश्वास नहीं कर सका। “निश्चित रूप से एक सौ साल का पुरूष पुत्र का पिता नहीं बन सकता।”

क्या सारा जो नब्बे वर्ष की है पुत्र जनेगी

सारा नब्बे वर्ष की हो जाने के कारण पुत्र को जन्म नहीं दे सकती।

इश्माएल तेरी दृष्टि में बना रहे

कृप्या जो वाचा तूने मेरे साथ बाँधी है उसे इश्माएल के द्वारा पूरा कर।