hi_tn/gen/17/12.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी

परमेश्वर अब्राहम से बात करनी जारी रखता है।

सब पुरुष

हर इंसानी नर

पर जो तेरे घर में उत्‍पन्‍न हुआ हों,

हर एक पीढ़ी में

परदेशियों को रूपा देकर मोल लिया जाए

हर कोई पुरूष जिसे तुम खरीदते हो

इस प्रकार मेरी वाचा जिसका चिन्ह तुम्हारी देह में होगा

तुम्हारे शरीर में मेरी वाचा का चिन्ह होगा।

वह युग-युग रहेगी।

सदा बनी रहने वाली वाचा

जो पुरुष खतनारहित रहे

वह पुरूष जिसका तूने खतना नहीं किया

जो पुरुष खतनारहित रहे, अर्थात् जिसकी खलड़ी का खतना न हो, वह प्राणी अपने लोगों में से नाश किया जाए

मैं उस खतनारहित पुरूष को अपने लोगों में से नाश करूँगा

अपने लोगों में से नाश किया जाए

“मारा जाएगा” या समाज से बाहर निकाल दिया जाएगा

क्योंकि उसने मेरे साथ बाँधी हुई वाचा को तोड़ दिया

उसने मेरी वाचा के नियमों का पालण नहीं किया