hi_tn/gen/17/09.md

1.6 KiB

तू भी

परमेश्वर अब्राहम को को जानकारी देता है कि वाचा में उसका हिस्सा क्या है।

मेरे साथ बाँधी हुई वाचा का पालन करना

“मेरी वाचा का सम्मान करना“, या “मेरी वाचा की आज्ञाकारिता करना“

मेरे साथ बाँधी हुई वाचा

यह मेरी वाचा की माँगें हैं

तुम में से एक-एक पुरुष का खतना हो

तुम में से हर पुरूष का खतना करना

एक-एक पुरुष का

यह इंनसानी पुरूषों को दर्शाता है।

तुम अपनी-अपनी खलड़ी का खतना करा लेना

तुम्हारे मध्य के प्रत्येक पुरूष का खतना करना

जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिन्ह होगा

यह चिन्ह इस बात को दर्शाता है कि वाचा अस्तित्व में है

चिन्ह

यहाँ चिन्ह उस बात को दर्शाता है जिसकी परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की है।