hi_tn/gen/16/11.md

2.0 KiB

यहोवा के दूत

संभवित अर्थ हैं 1)यहोवा ने अपने आप को स्वर्गदूत के समान बनाया 2)यह एक यहोवा का स्वर्गदूत था 3)यह परमेश्वर की ओर से एक विशेष संदेशवाहक था(कुछ लोग सोचते हैं कि वह यीशु था)

देख

“ध्यान दो“ या “सुनो“

पुत्र जनेगी

एक पुत्र को जन्म देगी

तू उसका नाम

तू उसका नाम रखोगे, यहाँ तू शब्द हागार के बारे में है

इश्माएल रखना; क्योंकि यहोवा ने तेरे दुःख का हाल सुन लिया है

इश्माएल काअर्थ है परमेश्वर ने सुन लिया है।

दुःख का हाल

वो दुख और लाचारी की मारी हुई थी

वह मनुष्य जंगली गदहे के समान होगा

यह उसे शर्मिंदा करने के लिए नहीं था। इसका अर्थ है कि वो स्वतंत्र और मजबूत होगा।

उसका हाथ सबके विरुद्ध उठेगा,

वो सब मनुष्यों का शत्रु होगा।

और सबके हाथ उसके विरुद्ध उठेंगे

हर कोई उसका शत्रु होगा

वह अपने सब भाई-बन्धुओं के मध्य में बसा रहेगा

वो उनके साथ शत्रुता से रहेगा

भाई-बन्धुओं

रिश्‍तेदारों