hi_tn/gen/16/09.md

1.4 KiB

यहोवा के दूत ने उससे कहा,

यहोवा के स्वर्गदूत ने हागार से कहा

यहोवा के दूत

संभवित अर्थ हैं 1)यहोवा ने अपने आप को स्वर्गदूत के समान बनाया 2)यह एक यहोवा का स्वर्गदूत था 3)यह परमेश्वर की ओर से एक विशेष संदेशवाहक था(कुछ लोग सोचते हैं कि वह यीशु था)

अपनी स्वामिनी

हागार की मालकिन सारै ।

यहोवा के दूत ने उससे कहा, “मैं

यहोवा के स्वर्गदूत ने हागार से कहा।यहाँ पर “मैं” यहोवा को दर्शाता है।

मैं तेरे वंश को बहुत बढ़ाऊँगा

यहोवा ने हागार से कहा, मैं तेरी पीढ़ी को गिनती मे बहुत अधिक कर दूँगा।

उसकी गिनती न हो सकेगी

संख्या में इतना अधिक जिसको कोई गिन न पाए