hi_tn/gen/15/06.md

1.7 KiB

उसने यहोवा पर विश्वास किया।

इसका मतलब यह है की जो कुछ यहीवा ने उससे कहा उसको उसने स्‍वीकार किया और उस पर भरोसा किया की वह सही है।

यहोवा ने इस बात को उसके लेखे में धार्मिकता गिना।

यहोवा ने अब्राम के विश्‍वास को धार्मिकता जाना और यहोवा ने अब्राम को धर्मी जाना क्‍योकि वह यहोवा पर विश्‍वास करता था।

“मैं वही यहोवा हूँ जो तुझे कसदियों के ऊर नगर से बाहर ले आया।

यहोवा ने अब्राम को याद दिलाया कि उसने अब्राम के लिए क्‍या कुछ किया है ताकि वह जान सके कि जो कुछ उसने अब्राम से वादा किया है वह उसे पुरा करने कि ताकत रखता है।

अधिकार दूँ।

इसे प्राप्त करने के लिए" या "ताकि तुम इसके अधिकारी हो जाओ"।

मैं कैसे जानूँ ।

अब्राम परमेश्वर से सबूत माँग रहा था कि सचमुच उसे देश देने जा रहा था