hi_tn/gen/15/04.md

1.4 KiB

तब

यहोवा का वचन फिर से अब्राम के पास आया

यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा।

इस मुहावरे का मतलब है की यहोवा बोला। यहोवा ने अपना संदेश बोला।

यहोवा का यह वचन।

यहॉं पर वचन शब्‍द यहोवा के संदेश को दर्शा रहा है, अर्थात यहोवा का संदेश।

यह।

यह दमिश्क के एलीजर को दर्शाता है।

तेरा जो निज।

एक तो यह कि तु पिता बनेगा और तेरा इकलौता बेटा।अब्राम का अपना बेटा उसका वारिस बन जाएगा

तारागण को गिन।

सितारों की संख्या।

तेरा वंश ऐसा ही होगा।

जिस तरह अब्राम सभी तारों की गिनती नहीं कर पाया, उसी तरह वह अपने सभी वंशजों की गिनती नहीं कर पाएगा क्योंकि वहाँ बहुत-से लोग होंगे