hi_tn/gen/15/01.md

2.1 KiB

इन बातों के पश्चात्।

इस वाक्य का अर्थ है कि जब राजाओ में युद्ध हुआ तो अब्राम ने लूत को बचाया।

यहोवा का यह वचन दर्शन में पहुँचा।

इस मूहावरे का मतलब है की यहोवा बोला। अत: यहोवा ने अपना संदेश दिया।

यहोवा का वचन।

यहॉं पे वचन शब्‍द यहोवा के संदेश को दर्शाता है, अत: यहोवा का संदेश।

ढाल...प्रतिफल।

परमेश्वर ने इन दो शब्‍दो का इस्तेमाल अब्राम को अपने चरित्र और अब्राम के साथ उसके रिश्ते के बारे में बताने के लिए किया।

मैं तेरी ढाल।

यहाँ पे यहोवा अब्राम को यह कह रहा है कि मै तुझे एक ढाल की तरह बचाऊँगा और मै तेरी ढाल बनकर तुझे बचाऊँगा।

प्रतिफल।

भुगतान यह शब्‍द एक आदमी के भुगतान को दर्शाता है जिसको वह प्राप्‍त करता है। इसके यह दो मतलब हो सकते है 1: मै वो हूँ जिसकी तुझे जरुरत है। 2: मै तुझे वो सब दुँगा जिसकी तुझे जरुरत है।

अब्राम ने कहा, “मुझे तो तूने वंश नहीं दिया

अब्राम बोलना जारी रखता है कि क्योंकि तूने नहीं दिया