hi_tn/gen/14/21.md

2.0 KiB

प्राणियों को तो मुझे दे।

यहॉं पे “प्राणियों“ उन सदोम के लोगो को दर्षा रहा है जीनको दुश्‍मनो ने कैद कर लिया था,और अब्राम ने लूत के साथ साथ उन्‍हे भी बचाया था।

मैं यह शपथ खाता हूँ।

इसका मतलब यह है कि मैं एक कसम खाता हूँ। या मैं एक वादा करता हूँ।

जो कुछ इन जवानों ने खा लिया है उसके इलावा में कुछ ना लुगा।

यहाँ पे अब्राम ने बस वो चीजें रखी जो उसके सैनिकों ने सदोम को आते समय खाई थी,और इन वस्‍तुओं को छोड़ अब्राम ने अपने लिए कुछ भी न मांगा।

उनका भाग जो मेरे साथ गए थे।

इसका अर्थ यह है कि जो इस बरामद की गई संपत्ति का हिस्‍सा इन आदमियों का है जिनकी मदद से वह इसे वापिस ला सका।

आनेर, एशकोल, और मम्रे

वे अब्राम के सहयोगी थे। [ देखें 14:13] क्‍योंकि वे अब्राम के सहयोगी थे और उन्‍होने अब्राम के साथ लड़ाई को लड़ा था।और इस पूरे कथन का यह अर्थ निकलता है कि मेरे सहयोगी आनेर, एशकोल, और मम्रे ।