hi_tn/gen/13/10.md

1.5 KiB

यरदन नदी के पास वाली सारी तराई

यह वाक्‍य यरदन नदी के समान्‍य क्षेत्र को दर्शा रहा है।

कि वह सब सिंची हुई है

वहाँ पर काफी पानी था।

वह तराई यहोवा की वाटिका, और मिस्र देश के समान उपजाऊ थी।

“यहोवा की वाटिका, और मिस्र देश,” यह दोनों दो अलग स्‍थान हैं।

यहोवा की वाटिका

यह अदन कि वाटिका का दूसरा नाम है।

वाटिका

यह एक पेड़ पौदों, हरी बरी घास और भिन्न-भिन्न फुलों से बड़ा हुआ एक बाग हो सकता है।

जब तक यहोवा ने सदोम और गमोरा को नाश न किया था,

सदोम और गमोरा के नाश होने से पहले ही लूत ने वहा रहना शुरू कर दिया था।

वे

यहाँ पर “वे ” शब्‍द लूत और अब्राम को दर्शा रहा है कि वे आपस में परिवार और भाईबन्‍दु थे।