hi_tn/gen/13/05.md

1.1 KiB

उस देश में उन दोनों के लिए पर्याप्त स्थान न था।

वहाँ पर उन दोनों के जानवरो को चराने के लिए ना तो पर्याप्‍त जगह थी और ना ही पर्याप्‍त पानी था।

उनके पास बहुत संपत्ति थी।

इसमें पशुधन [ गाय-बैल आदि] शामिल है, जिन्हें चरागाह [ चरने का सथान] और पानी की आवश्यकता होती है

इसलिए वे इकट्ठे न रह सके

वे इकट्ठा जी नहीं सकते थे।

उस समय कनानी, और परिज्जी लोग, उस देश में रहते थे।

यह एक और कारण है कि वह जगहा उन दोनो के लिए काफी नही थी।