hi_tn/gen/13/03.md

999 B

चलकर

अब्राम और उसका परिवार अपने सफर में काफी पढ़ावों से और अलग अलग जगहों से होकर गए। इसका सीधा मतलब यह है कि उन्‍होने अपनी यात्रा जारी रखी।

उसी स्थान को पहुँचा, जहाँ पहले उसने अपना तम्बू खड़ा किया था।

उसकी यात्रा का समय स्‍पष्‍ट किया गया था कि वह उसी जगह पर आए जहाँ पर उसने अपने तम्‍बू जाने से पहले खड़े किए थे।

यहोवा से प्रार्थना की।

यहोवा के नाम में प्रार्थना की और उसकी आराधना की।