hi_tn/gen/12/10.md

1.3 KiB

उस देश में अकाल पड़ा।

उस मौसम वहाँ की फसलें अच्छी तरह से नहीं उग रही थी जिसके कारण वहाँ पे आकाल पड़ गया। अत: वहाँ पे खाने की कमी हो गई।

देश में

उस जगह मे जा उस स्थान मे जहा अब्राम रहता था।

को चला गया

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि अब्राम कनान देश से होता हुआ पूर्व की ओर चला।

वे मुझ को तो मार डालेंगे, पर तुझको जीवित रख लेंगे

यॅंहा पे अब्राम मिस्री लोगो कि बात कर रहा है कि वे उसे तो मार डालेगे पर उसकी पत्‍नि सारे को जिन्‍दा रखेगे और उससे शादी कर लेंगे क्‍योकि वह सुन्‍दर थी।

और मेरा प्राण तेरे कारण बचे।

कि तेरे कारण वे मुझे ना मारे।