hi_tn/gen/12/01.md

1.9 KiB

अपने देश,और अपने पिता के घर को छोड़कर चला जा।

अपने देश और अपने परिवार को छोड़कर चला जा।

और मैं तुझ से एक बड़ी जाति बनाऊँगा।

यहाँ पे “तुझ‘ शब्‍द अब्राम को दर्शा रहा है और अब्राम अपनी पुरे वंश को दर्शा रहा है और परमेश्‍वर अब्राम और उसके वंश के द्वारा एक बड़ी जाति उत्‍पन्‍न करने की बात कर रहा है।

और तेरा नाम महान करूँगा।

यहाँ पर परमेश्‍वर अब्राम को प्रसिद्ध करने को बोल रहे है।

तू आशीष का मूल होगा।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि अब्राम दुसरे लोगो के लिए आशीष का कारण होगा।

जो तुझे कोसे, उसे मैं श्राप दूँगा।

जो कोई तुझसे शर्मनाक बरताव करेगा मै उसे श्राप दुंगा और जो कोई तूझे निक्‍कमा समझे मै उसे भी श्राप दुंगा।

भूमंडल के सारे कुल तेरे द्वारा आशीष पाएँगे।

मै धरती के सारे परिवारों को तेरे द्वारा बरकत दुगा।

तेरे द्वारा

तेरे ही कारण।