hi_tn/gen/06/13.md

2.2 KiB

प्राणियों

सारी मानव जाति।

क्योंकि उनके कारण पृथ्वी उपद्रव से भर गई है,

पृथ्वी के सब लोग हिंसा से भर गये थे।

इसलिए मैं उनको पृथ्वी समेत नाश कर डालूँगा।

“इसलिए मैं सारी पृथ्वी और उस पर रहने वालों का नाश कर दूँगा।“

एक जहाज

यह एक बहुत बड़े डिब्‍बे को दर्शाता है जो बहुत बुरे तूफान में भी पानी पर तैरता रहे। “एक बड़ी नौका” समुंद्री जहाज”

गोपेर वृक्ष की लकड़ी

लोगों को ठीक से पता नहीं की ये किस तरह का पेड़ था।“ ऐसी लकड़ी जिसका इसतेमाल नौका बनाने के लिए किया जाता था”

भीतर-बाहर उस पर राल लगाना।

“इसके ऊपर राल लगाना” उसे जल रोधक बनाने के लिए

राल

“यह ऐक गाड़ा, चिपकने वाला, तेल के जैसा तरल है जिसे लोग नौका के बाहर पानी को रोकने के लिऐ लगाते थे, जो लकड़ी की दरारो से नौका के अंदर जाता है।

हाथ

यह “हाथ” शब्‍द मापक को दर्शाता है। जो कि एक आधे मीटर लंबाई से थोड़ा छोटा होता है।

तीन सौ हाथ

“ तीन सो हाथ लगभग 138 मीटर होता है”

पचास हाथ,

“23 मीटर”

तीस हाथ

“14 मीटर”