hi_tn/gen/06/11.md

1.3 KiB

पृथ्वी

धरती या वे लोग धरती पर रहते थे।

दृष्टि में बिगड़ गई.

बुराई करने वाले लोगों को ऐसा कहा गया है मानो वे भोजन हो जो सड़ चुका हो।“ पूरी तरह से बुरा था”

परमेश्‍वर की दृष्टि में

यहोवा की उपस्थिति में या यहोवा की नजरों में

और उपद्रव से भर गई थी।

“सारी पृथ्वी बुरे लोगों से भर गयी थी जो एक दूसरे के साथ बुराई करते थे”

तो क्या देखा

यहाँ ये शब्‍द हमें ध्‍यान लगाने के लिए संकेत करता है कि अनोखी जानकारी का पालन करे।

प्राणियों

सारी मनुष्य जाति।

अपना-अपना चाल-चलन बिगाड़ लिया था

सब परमेश्‍वर के रास्ते से भटक चुके थे।