hi_tn/gen/05/01.md

1018 B

सामान्‍य जानकारी

यह आदम के वंशजों की शुरुआत है।

अपने ही स्वरूप में।

यह वाक्य हमें यह बताता हे कि परमेश्वर ने मनुष्यो कि रचना अपने ही स्वरूप [ समानता] में की, लेकिन यह हमें यह नहीं बताया कि परमेश्वर ने किस रीति में मनुष्यों को अपने जैसा बनाया। परमेश्‍वर का कोई शरीर नहीं इस लिए इस वाक्य का यह मतलब नहीं कि मनुष्य परमेश्वर जैसा दिखता है। “हमारे जैसा”

उनकी सृष्टि के दिन

जब उसने उनकी रचना की।