hi_tn/gen/04/10.md

2.1 KiB

तूने क्या किया है?

यह वाक्‍य यह दर्शता है, “कि जो कुछ तूने किया है वह बहुत भयानक है“

तेरे भाई का लहू भूमि में से मेरी ओर चिल्लाकर मेरी दुहाई दे रहा है

“तेरे भाई का लहू एक मनुष्य की तरह चिल्लाकर मेरी दुहाई दे रहा है, कि उसे सजा दो जिसने उसे मारा है।“

इसलिए अब भूमि...से तू श्रापित है।

इसे कहा जा सकता है कि “मैं तुम्हें श्रापित करता हूँ ताकि तुम जमीन से भोजन नहीं उगा पाएगा।“

जिसने तेरे भाई का लहू तेरे हाथ से पीने के लिये अपना मुँह खोला है,

परमेश्‍वर पृथ्वी की बात करता है जैसे कि वह एक खून पीने वाला मनुष्य हो: “जो तेरे भाई हाबिल के खून से लथपथ है।“

तेरे हाथ से

“जब तुमने उसे मारा तो खून बिखर गया” और “ तुम से”

खेती करे

यह शब्‍द का अर्थ है सब जरूरी काम करो कि पौधो का विकास अच्‍धा हो।

खेती करे, तो भी उसकी पूरी उपज फिर तुझे न मिलेगी।

“तूमे भूमि ज्‍यादा अनाज ना देगी ।“

और तू पृथ्वी पर भटकने वाला और भगोड़ा होगा।

एक बेघर भटकने वाला।