hi_tn/gen/03/09.md

1.8 KiB

“तू कहाँ है?”

परमेश्‍वर ने कहा तुम मुझसे छिपने की कोशिश क्यों कर रहे हो? परमेश्‍वर जानता था कि आदमी कहाँ था।जब आदमी ने जवाब दिया तो उसने यह नही कहा कि वह कहाँ था लेकिन उसने ये बताया कि वह क्यों छुप रहा था।

तेरा

वचन 9 और 11, में परमेश्‍वर पुरुष के साथ बात कर रहे है। यहाँ तेरा एक वचन है।

मैं तेरा शब्द... सुनकर

“मैंने उस ध्वनि को सुना जो आप से आ रही थी“।

किसने तुझे बताया

परमेश्‍वर उनके उत्तर को जानते थे। पर फिर भी आदम से पूछा ताकि वो आदम को यह अंगीकार करवाने के लिए विवश कर सके कि उसने परमेश्‍वर की आज्ञा का उलंघन किया है।

क्या तूने उसका फल खाया है?”

एक बार फिर से परमेश्‍वर जानता था कि क्या हुआ है, इस स्वाल से यह पता चलता है कि परमेश्‍वर आदम पर आज्ञा न मानने को आरोप लगा रहा था। जैसे कि “तुमने ये अवश्य ही खाया होगा”।