hi_tn/gen/02/18.md

835 B

मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा

यहोवा परमेश्‍वर ने कहा कि मै आदम के लिऐ एक सहायक बनाऊँगा जो उस के उचित होगी।

मैदान का हर जानवर और आसमान का हर पक्षी

हर प्रकार के जानवर और पक्षी

सब जाति के घरेलू पशुओं

वह सब जानवर जिनकी देखभाल लोग करते हैं।

कोई ऐसा सहायक न मिला जो उससे मेल खा सके

ऐसा कोई सहायक न मिला जो उसके लिए सही हो