hi_tn/gen/01/20.md

1.8 KiB

जल जीवित प्राणियों से बहुत ही भर जाए,

परमेश्‍वर ने आदेश दिया कि पानी हर प्रकार की मछलियों और समुद्री जीवों से भर जाऐ और वैसा ही हो गया।यह परमेश्‍वर के आदेश से हुआ।

पक्षी... उड़ें

परमेश्‍वर ने आदेश दिया कि पक्षी आकाश में उड़ें और वैसा ही हो गया।यह परमेश्‍वर के आदेश से हुआ।

पक्षी

आकाश में उड़ने वाले जीव

आकाश के अन्तर में

आकाश की बहुत बड़ी खाली जगह में।

परमेश्‍वर ने सृष्टि की

परमेश्‍वर ने इस प्रकार रचना की

बड़े-बड़े जल-जन्तु

समुद्र में रहने वाले विशाल जानवर

एक-एक जाति के

जीवित प्राणी, जो अपनी ही किस्म की जाति से पैदा हो सकते हैं।

हर उड़नेवाला पक्षी

हर एक उड़ने वाला जीव जिसके पंख हों।

परमेश्‍वर ने देखा कि यह अच्छा है।

परमेश्‍वर उड़ने वाले पक्षियों और समुद्री जीव -जन्तुओं (मछलियों) को देखकर खुश हुऐ।