hi_tn/gen/01/01.md

955 B

आदि में परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।

बहुत लंबे समय पहले परमेश्‍वर के आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की

आदि में

यह संसार और इसकी सब वस्तुओं की शुरूआत की बात है।

आकाश और पृथ्वी

आकाश, पृथ्वी और वो सब जो इन में मौजूद है

आकाश

यह यहाँ आसमान की बात करता है।

बेडौल और सुनसान पड़ी थी

परमेश्‍वर ने अभी संसार में कोई क्रम नहीं बनाया था

गहरे

गहरा पानी

जल

पानी की सतह