hi_tn/gal/06/06.md

1.4 KiB

जो

“जो व्यक्ति”

बोता है

“विश्वासी द्वारा किए गए कामों के संदर्भ में है”

कटनी काटेगा

यह रूपक मनुष्य के कामों के परिणाम का प्रतीक है

जो.... वह

“जो मनुष्य.... वह मनुष्य” यहां पौलुस केवल पुरूषों के लिए नहीं कह रहा है।

शरीर के द्वारा.... बोता है

“अपने पापी स्वभाव के काम करता है”

शरीर के द्वारा विनाश की कटनी काटेगा

“उसके पापी शरीर ने जो किया उसका दण्ड पाएगा”।

जो आत्मा के लिए बोता है

“परमेश्वर के आत्मा को प्रसन्न करनेवाले काम करता है

जो आत्मा के लिए बोता है वह अनन्त जीवन की कटनी काटेगा।

“परमेश्वर के आत्मा का प्रतिफल पाएगा अर्थात अनन्त जीवन पाएगा”।