hi_tn/ezr/09/03.md

965 B

यह बात सुनकर मैंने

जब एज्रा ने सुना कि कई इस्राएलियों ने विदेशी महिलाओं से शादी की थी और उनके देवताओं की पूजा कर रहे थे।

मैंने अपने वस्त्र और बागे को फाड़ा, और अपने सिर और दाढ़ी के बाल नोचे।

एज्रा हर किसी को दिखा रहा था कि वह कितना दुखी है कि लोग परमेश्‍वर को नाराज करने वाले काम कर रहे है।

सांझ की भेंट

एक बलिदान जो याजक उस समय अर्पित करते थे जब सूर्य अस्त हो रहा होता था।