hi_tn/ezr/08/35.md

1.1 KiB

जो बँधुआई से आए थे।

"जो लोग बाबुल में कैद से यरूशलेम वापस आ गए थे, जो निर्वासन के लोग थे"

“बारह...छियानबे...सतहत्तर...बारह“

"12, 96...77...12"

महानद के इस पार के अधिकारियों।

ये फुरात नदी के पश्चिम में लोगों को प्रबंधित करने वाले बेबीलोन के अधिकारी थे, जिसमें यहूदिया में रहने वाले लोग शामिल थे।

महानद के इस पार के।

यह उस प्रांत का नाम है जो फुरात नदी के पश्चिम में था। यह सुसा शहर से नदी के पार था। इसमें यहूदिया भी शामिल था।

परमेश्‍वर के भवन

मंदिर।